मेडिकल छात्रा पूजा का फेसबुक अकाउंट डिलीट, हत्या का राज गहराया
हजारीबाग: हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती पूर्वे की हत्या मामले में तीसरे दिन भी पुलिस की जांच अलग-अलग स्थानों पर चली। जांच का तकनीकी दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब छात्रा के फेसबुक एकाउंट की भी जांच की जा रही है। उसके डाटा के लिए फेसबुक को पत्र भी लिखा गया है। बताया जाता है कि छात्रा का फेसबुक अकाउंट भी डिलीट किया हुआ है। हालांकि इस संबध में किसी ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
मेडिकल छात्रा की हत्या का भेद नहीं खोल पाने पर भाजपा ने उठाए सवाल
हजारीबाग मेडिकल कालेज की छात्रा पूजा भारती की हत्या पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस राज्य में होनहार बेटियां भी अपराधियों के निशाने पर हैं। अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से स्पष्ट हो रहा है कि मेडिकल छात्रा के हाथ-पैर बांधकर उसे जिंदा ही डैम में फेंक दिया गया होगा। पुलिस यथाशीघ्र इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे, नहीं तो भाजपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगी।
उन्होंने कहा कि हत्या की इस घटना के बाद पूरे राज्य में कांग्रेस व झामुमो सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने डीजीपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पुलिस के मुखिया सरकार के कार्यकर्ता बनकर जवाब देने के बजाय कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने का कार्य करें। राज्य की कानून व्यवस्था लगाम से बाहर है और डीजीपी बयानबाजी में लगे हैं।
0 Response to "मेडिकल छात्रा पूजा का फेसबुक अकाउंट डिलीट, हत्या का राज गहराया "
Post a Comment