लोगों ने सुनी पहली बार रेल की सीटी, 70 सालों से हो रहा था इंतजार
Godda : जिले वासियों के लिए 21 जनवरी 2021 का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां के लोगों का चिर- प्रतिक्षित सपना, आखिरकार साकार जो हुआ। मालगाड़ी ही सही, पर गोड्डा के लोगों को पहली बार रेल की सीटी सुनने का सौभाग्य मिला।
गुरुवार को रेल आने की खबर सुनते ही हजारों लोग कामकाज छोड़कर रामनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर जमा होने शुरू हो गए थे। ठंड एवं धुंध की परवाह किए बगैर सभी गोड्डा की धरती पर पहली बार पधार रहे रेल के इंजन को देखने के लिए बेताब थे।
लोगों की आंखें तब फटी की फटी रह गई जब लोगों ने गोड्डा – हंसडीहा नवनिर्मित रेल लाइन पर धीरे-धीरे सरकती हुई सामानों से भरी मालगाड़ी को गोड्डा की धरती पर पहली बार देखा। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान, सभी घंटो तक इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए खड़े थे। मानो साक्षात ईश्वर से दर्शन होने जा रहा हो।
आखिरकार इंतजार की घड़ियां जैसे - तैसे खत्म हुई और रेल के इंजन की आवाज सुनते ही सभी खुशी से झूम उठे। आखिर हो भी क्यों ना ? पिछले 7 दशक से भी अधिक समय से लोग गोड्डा में रेल का इंतजार जो कर रहे थे।
आखिरकार उनका यह सपना पूरा हो गया।इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का भागीरथ प्रयास सराहनीय रहा। जहां उन्होंने अपनी प्राथमिकता के तौर पर गोड्डा मे रेल लाने के वादे को पूरा कर दिखाया। वहीं लोग मुक्त कंठ से सांसद की तारीफ करते अघा नहीं रहे थे।
पिछले कई दशक से लगातार रेल लाने की कवायद जारी जो थी। लेकिन सारे प्रयास विफल होते रहे। बता दें कि यहां के लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण तकरीबन 10 वर्ष पहले तब जगी थी, जब गोड्डा कॉलेज के समीप रेलवे स्टेशन निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी।
तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उस वक़्त स्टेशन निर्माण की आधारशिला रखी थीं। लोगों को लगा कि अब कुछ ही वर्षों में रेल के सफर का आनंद लिया जा सकेगा। लेकिन वह भी धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चली गई। आखिरकार वर्ष 2014 में निशिकांत दुबे ने अपना भगीरथ प्रयास शुरू किया।
वे कुछ ही वर्षों में यहां की धरती पर रेलवे ला कर लोगों के लिए चहेता बन कर उभरे। इतना ही नहीं रेल के परिचालन से पहले ही उन्होंने कई गाड़ियां गोड्डा को सौगात के रूप में भी दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि अगले माह फरवरी से या फिर होली से पहले गोड्डा से रेल का परिचालन शुरू होगा, और लोग रेल के सफर का आनंद ले पाएंगे।
इधर स्टेशन में रेल पहुंचते ही भाजपाइयों एवं आम जनों में खुशी व्याप्त थी। उन्होंने स्टेशन पर ही जमकर मिठाइयां बांटी, और बड़े बुजुर्गो ने सांसद श्री दुबे को आशीर्वचन दिए।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "लोगों ने सुनी पहली बार रेल की सीटी, 70 सालों से हो रहा था इंतजार"
Post a Comment