कोरोना वैक्सीन सफ़ाई कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सों को सबसे पहले लगा
Sahibganj News : 16 जनवरी शनिवार से पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही है।देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थकर्मियों का टीकाकरण जारी है।
इसी क्रम में शनिवार को साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। शनिवार को लोगों के उत्साहवर्धन के तहत वैक्सीन लगाने को लेकर कार्यकर्म का आयोजन हुआ।
जहां कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित डीडीसी साहिबगंज और प्रभारी चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार बरहेट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान डॉक्टरों, नर्सों सहित 45 से अधिक स्वास्थकर्मियों को वैक्सीन दिया गया।
मौके पर बरहेट चिकित्सक प्रभारी पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बरहेट संवाददाता शाहबाज आलम को सम्बोधित करते हुए बताया की वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। लोगों को फेसबुक वॉट्सएप्प, के जरिये गलत जानकरी मिलती है। कोरोना का वैक्सीन एक साधारण इंजेक्शन के जैसा ही होता है।
आगे उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने से डरने कि कोई बात नहीं है। वैक्सीन स्वस्थ व्यक्ति और अस्वास्थ्य व्यक्ति दोनों को दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का पहला टीका के बाद दूसरा टीका एक महीना बाद दुबारा लगाया जाएगा। बता दें कि बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक लक्ष्य के तहत वैक्सीन दिया जा रहा है।
साथ ही बरहेट प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को जागरुक भी किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के गलत अफवाहों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। मौके पर डीडीसी, डब्ल्यूएचओ डॉक्टर मुक्तेश कुमार पतना, बरहरवा एवं राजमहल प्रखंड बीडीओ, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार के साथ पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारीगण मौजुद थे।
0 Response to "कोरोना वैक्सीन सफ़ाई कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सों को सबसे पहले लगा"
Post a Comment