उपायुक्त रामनिवास यादव की देख-रेख में लगा जिशेफ मालतो को सबसे पहला टीका


साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देश में शनिवार से सदर अस्पताल साहिबगंज में भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। सर्वप्रथम उपायुक्त समेत जिले के वरीय पदाधिकारीगण एवं डॉक्टर्स द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों का अक्षरसःपालन करते हुए सदर अस्पताल साहिबगंज में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान  शुरू किया गया।

उपायुक्त रामनिवास यादव की देख-रेख में लगा जिशेफ मालतो को सबसे पहला टीका

इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिले के वरीय पदाधिकारीगण एवं सिविल सर्जन डॉ.डीएन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। वहीं बरहेट सीएचसी में भी उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं डॉक्टर्स ने दीप प्रज्वलित कर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की।

ज्ञात हो कि सीएससी बरहेट एवं सदर अस्पताल साहिबगंज में 2 केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया जाना है। इन दोनों केंद्रों पर सौ सौ लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा

इस दौरान उपायुक्त ने स्थिति का जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाओं कि स्वयं जांच की। उन्होंने प्रथम लाभार्थी के टीकाकरण होने से पूर्व सभी प्रक्रियाओं में उनके साथ रहे। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है।

साथ ही साथ यह आप की मेहनत का ही परिश्रम है कि हम अपने जिले को बहुत हद तक कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकें हैं। इसलिए आप सभी को और सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप सभी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें, एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।

जोशेफ मालतो को लगा पहला टीका

सदर अस्पताल स्थित साहेबगंज में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविशिल्ड नामक टीका लगाया जा रहा है।
साहिबगंज सदर अस्पताल के बुज़ुर्ग कर्मी जोशेफ मालतो को जिले  में पहला टीका दिया गया। श्री मालतो को 28 दिनों के बाद टीकाकरण का दूसरा डोज दिया जाएगा।

इसके लिए उन्हें एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी। जिसके बाद उनका दूसरा टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान श्री मालतो के साथ उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारी एवं डॉक्टर साथ रहे। उपायुक्त राम निवास यादव की निगरानी में श्री मालतो समेत कुछ अन्य लाभार्थियों को भी टीका दिया गया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

sanjay kumar dhiraj

0 Response to "उपायुक्त रामनिवास यादव की देख-रेख में लगा जिशेफ मालतो को सबसे पहला टीका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel