साहिबगंज के साथ इन क्षेत्र में नही रहेगी बिजली, अपना एरिया देखें
Sahibganj News : साहिबगंज के शहरी क्षेत्र के साथ तालझारी में 04 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने नोटिस जरी कर यह जानकारी दी है. बता दें सोमवार को 33KV तालझारी अवं 11KV टाउन फीडर न 03 में लाईन मरम्मती का कार्य किया जाएगा जिस वजह से बिजली बाधिक रहेगी.
विधुत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 04.01.2021 को लाईन मरम्मती का कार्य किया जाएगा. जिसके फलस्वरूप प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शहरी क्षेत्र के साथ तालझारी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
0 Response to "साहिबगंज के साथ इन क्षेत्र में नही रहेगी बिजली, अपना एरिया देखें"
Post a Comment