जिला प्रशासन एवं नागरिक एकादश के बीच हुआ फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन
Sahibganj News : 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन मैदान साहिबगंज में जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया।
इस फैंसी क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन एकादश की ओर से बेहतरीन खेल का मुजाहरा दिखाते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने 3 छक्का व 3 चौका लगाते हुए मात्र 21 बॉल में 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने 5 छक्का व 4 चौके लगा कर 29 बॉल में अर्धशतक लगते हुए 61 रन की लाजवाब पारी खेली। डीएफओ मनीष तिवारी ने 1 छक्का व
2 चौके की मदद से 14 गेंदों में 23 रन बनाए, सुनील कुमार सुमन ने 4 छक्के व 4 चौके की मदद से मात्र 13 गेंदों में 41 रन बनाते हुए 16 ओवर में जिला प्रशासन ने 15 ओवर में 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य के जवाब में नागरिक एकादश की टीम की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एवं नवाज आलम ने बेहतरीन खेल दिखाया। परंतु अंत मे जिला प्रशासन ने रोमांचक मुकाबले में पब्लिक एकादश को 4 रनों से हरा दिया।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएफओ मनीष तिवारी,
अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, एसडीओ पंकज कुमार साव, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, डीएमओ सह खेल पदाधिकारी विभूति कुमार, मिथिलेश झा, डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, डीपीआरओ विकास हेंब्रम, जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं अन्य उपस्थित रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जिला प्रशासन एवं नागरिक एकादश के बीच हुआ फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन"
Post a Comment