सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे : ओमल मंडल
Sahibganj News : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन साहेबगंज द्वारा तालझारी प्रखण्ड के छात्र युवा संघ क्लब में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
मौके पर तालझारी प्रखण्ड के नेशनल यूथ कार्डिनेटर ओमल कुमार मंडल ने 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए सभी को वोटर कार्ड बनाना है,
ताकि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रख सकें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरज कुमार यादव, निरज पंडित, मदन कुमार, किशोर पासवान, धीरज कुमार यादव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे : ओमल मंडल"
Post a Comment