योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास को लेकर सांसद विजय हंसदा पहुंचे बरहेट...
साहिबगंज :-- जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में सोमवार को विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास को लेकर सांसद विजय हंसदा व मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा प्रखंड के सिमलढाब और भोगनाडीह व धन्जोरी के साथ बरहेट संथाली पहुंचे, जहां सिमलढाब के आदिवासी सामुदाय के लोगों ने सोहराय पर्व के मौके पर सांसद व प्रतिनिधि का गाँव मे आने की खुशी पर आदिवासी नाच व ढोल - नगाड़ों के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया। जहां कोल्ड स्टोरेज तथा भोगनाडीह में कदमडडी पथ का शिलान्यास किया साथ ही बरहेट संथाली उत्तरी गांव धनजोरी में सामुदायिक विवाह भवन का उद्धाटन झामुमो के सांसद विजय हांसदा के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात बरहेट प्रखंड पहुंचे, जहां आम जनता की समस्याओं से रुबरू हुए। वहीं इस दौरान क्षेत्र के फूलभंगा गाँव के दो आदिवासी किसानों ने अपनी समस्याओं को सुनाया। किसान ने कहा की खलिहान में रखे अनाज व घर मे आग लगने से सारा अनाज जल गया है। मौके पर सांसद ने दोनो किसानों को मुआवजा देने की बात कही साथ ही कई लोगो ने अपना-अपना आवेदन भी सौंपा।
मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजिबुर रहमान, पूर्व उपप्रमुख सह वरिष्ठ कार्यकर्ता उमेद अली अंसारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता निमाय शिल, सांसद प्रतिनिधी संजीव सामू हेमब्रम,मैनुल मिडिया प्रभारी अरशद अंसारी,देव मुर्मू, रूपक साह, शमीम अंसारी, नूर हुसैन अंसारी के साथ प्रखंड अध्यक्ष सुनीराम हांसदा सचिव समदा सोरेन, अब्दुल मजीद, अंसारी,कार्यपालक अभियंता एनआरईपी राधेश्याम मांझी तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल साहिबगंज सावना उरांव, सहायक अभियंता दिवाकर मिश्रा, कनीय अभियंता अब्दुल गफ्फार, जिसू मरांडी, शाम हेमब्रम, समाउन अंसारी, ईसलाम अंसारी, एवं झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
By: शाहबाज आलम
0 Response to " योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास को लेकर सांसद विजय हंसदा पहुंचे बरहेट..."
Post a Comment