नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न


ठोस एवं तरल अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन हेतु जिले में चलाया जाएगा अभियान: उपायुक्त

 
Sahibganj News : आज  समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न


बैठक में उपायुक्त श्री यादव द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत विभिन्न कार्य एजेंसी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित योजनाओं, सीवरेज कनेक्शन, गंगा घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण,ठोस एवं तरल अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी।

इस दैरान उपायुक्त ने नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि साहिबगंज में यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरा हो चुका है।

इस संबंध में उपायुक्त ने नालों में बहने वाले पानी एवं घरों से निकलने वाले वेस्ट वाटर की जानकारी ली की वेस्ट वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जा रहा है या नहीं। साथ ही जेई को यह सुनिश्चित करने को कहा कि नालों  एवं घरों का वेस्ट पानी किसी भी प्रकार से नदी में ना जाए, ताकि गंगा नदी की शुद्धता बरकरार रहे।


इसके अलावा उन्होंने संबंधित एजेंसियों से उनके द्वारा बनाए गए घाटों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राजमहल में 4 घाट जिसमें कालीघाट, कासिम बाजार आदि की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गई तथा इनके प्रगति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर घाट, श्मशान घाट पर लगाए गए कोटा स्टोन की जांच कराए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को एसटीपी कार्य के दौरान सड़क पर हुए गड्ढों की मरम्मत करने तथा सड़क को  लेवल में लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से शहर में कचरा डंपिंग प्लेस की जानकारी ली एवं कहा की एक योजना तैयार करें, जिसमें पूरे शहर का कचरा उठा कर उन्हें एक स्थान पर डंप किया जा सके, इससे  डंपिंग की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ हीं कंपोस्ट निर्माण होगा जिसे कृषि कार्यों में उपयोग भी किया जा सकेगा।


बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को निर्देश दिया कि साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज स्थित आदिवासी छात्रावास की दीवार पर अवैध रूप से उठाए गए दीवार के लिए संबंधित व्यक्ति को लीगल नोटिस जारी करें एवं उन पर संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई करें।

आगे बैठक में गंगा समिति के सदस्यों से गंगा तटों को प्रदूषण से बचाने तथा गंगा तट पर होने वाली समस्याओं से संबंधित सुझाव एवं चर्चा किया गया। जिसमें  उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों से शहर के विभिन्न घाटों के रख- रखाव, सौंदर्यीकरण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित, नगर परिषद अध्यक्ष श्री निवास यादव,  साहिबगंज, अध्यक्ष नगर पंचायत राजमहल, गंगा समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel