जमीन के नीचे छिपा था बम, खेलने के क्रम में बच्चो ने मिकाला बाहर, विस्फोट से बच्चे हुवे घायल
Jharkhand : झारखंड के धनबाद में बम फटने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित केंदुआ एक नंबर मछली पट्टी में सोमवार को बम फटने से तीन बच्चे जख्मी हो गया है.
सोमवार को बच्चे खेलने के क्रम में जमीन के नीचे छिपा कर रखे बम को बाहर निकाला और पत्थर पर पटक दिया. जिससे जोरदार विस्फोट हो गया और एक बच्चे का दांया हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन के नीचे प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखा गया एक जिंदा बम बरामद किया. आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने बम को जमीन के नीचे छिपा कर रखा है. पुलिस मामले की छान बिन कर रही है.
0 Response to "जमीन के नीचे छिपा था बम, खेलने के क्रम में बच्चो ने मिकाला बाहर, विस्फोट से बच्चे हुवे घायल"
Post a Comment