पूर्वी एवं पश्चिम फाटक तथा ओवरब्रिज का निर्माण जल्द हो शुरू


Sahibganj News : मालदा रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर तीनपहाड़ से राजमहल ((T R passenger line)  ट्रेन को दुबारा शुरू करने की मांग राजमहल विधायक श्री अनंत ओझा ने की है। मैं ये स्पष्ट कर दूं कि पिछले  साल कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के बाद से ही यह ट्रेन बंद पड़ी है।

पूर्वी एवं पश्चिम फाटक तथा ओवरब्रिज का निर्माण जल्द हो शुरू

पत्र के माध्यम से विधायक ने लिखा है कि राजमहल विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत तीनपहाड़ स्टेशन से राजमहल स्टेशन के मध्य सवाड़ी गाड़ी (T-R Passenger Line) का परिचालन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। सवाड़ी गाड़ी का  परिचालन बंद रहने से यहां की लाखों की आबादी प्रभावित हो रही है।

साथ ही राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय/कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था फिर से कुछ वर्ग के लिए प्रारंभ की गयी है। जिसमें पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में कठिनाईयाँ हो रही है। ज्ञात हो कि इस सम्बंध में राजमहल विधायक ने  दूरभाष पर विगत दिनों मालदा डीआरएम से बात कर नागरिकों की समस्या से अवगत कराया था।

रेल प्रबंधक मालदा को ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने लिखा है कि  दूर क्षेत्रों से आने वाले मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तीनपहाड़ स्टेशन पर हो रहा है, परन्तु तीनपहाड़ राजमहल (T-R Passenger Line) के मध्य सवाड़ी गाड़ी का परिचालन नहीं होने से भी कठिनाईयाँ हो रही है।

विधायक ने यात्रियों के हित के लिए  तीनपहाड़ राजमहल (T-R Passenger Line पर) के मध्य सवाड़ी गाड़ी का पुनः परिचालन प्रारम्भ कराने की दिशा में आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लिखा पत्र

विधायक अनंत ओझा ने   रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर मालदा डिवीजन के रेल प्रबंधक को भी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने रेलप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि जिला अंतर्गत राजमहल विधानसभा क्षेत्र में तीन स्थानो पर, साहेबगंज पूर्वी एवं पश्चिमी  फाटक ,तीनपहाड़- धमधमिया है।

जहां रेल ओवर ब्रिज का निर्माण  होना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि इन पथों पर स्थानीय के साथ - साथ अन्य राज्यों के यातायात भी प्रभावित होते हैं। यह क्षेत्र घनी आबादी के बीच स्थित है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में रेलवे एवं राज्य सरकार के बीच इसके निर्माण हेतु आधे-आधे खर्च पर सहमति बनी थी, लेकिन विभागीय स्वीकृति के बाद भी अभी तक इसपर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

आगे पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त योजनाओं के निर्माण की दिशा में अग्रोत्तर करवाइए की समुचित  व्यवस्था की जाए। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

साथ ही उन्होंने विधानसभा के आसन्न बजट सत्र में तीनों रेल ओभरब्रिज के निर्माण कार्य शुरू करने में हो रही देरी को वे सदन में  उठाएँगे। पत्र की एक प्रति रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी भेजी गई है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पूर्वी एवं पश्चिम फाटक तथा ओवरब्रिज का निर्माण जल्द हो शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel