शानदार ढंग से हुआ जीपीएल क्रिकेट का आगाज़ : विधायक ने किया उद्घाटन


Godda : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सातवें सीजन का (जीपीएल) गोड्डा प्रीमीयर लीग का शुभारंभ रविवार को भव्य तरीके से हुआ। स्थानीय गांधी मैदान में  आयोजित जीपीएल महासंग्राम का उद्घाटन पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बैटिंग कर किया।

शानदार ढंग से हुआ जीपीएल क्रिकेट का आगाज़ : विधायक ने किया उद्घाटन

उद्घाटन मुकाबला गत साल के उपविजेता एसआरके म्यूजिक एवं सुपर इलेवन के बीच खेला गया, जहां एसआरके म्यूजिक ने सुपर इलेवन को 27 रनों से पराजित कर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर के म्यूजिक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जहां सोनू कुमार ने सर्वाधिक 30 रन तथा जयंत ने 24 रन का योगदान दिया। सुपर इलेवन की ओर से राहुल शर्मा ने 3 तथा अजय ने दो विकेट चटकाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी सुपर इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। एसआरके म्यूजिक की ओर से सोनू कुमार ने 2 विकेट चटकाए। बेहतर बैटिंग एवं बॉलिंग के लिए सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


मैच में निर्णायक की भूमिका कांजीलाल एवं ओपी राय निभा रहे थे, जबकि स्कोरिंग आकाश गौतम ने किया।   कार्यक्रम का संचालन अपने अनोखे एवं मनोरंजक अंदाज में मोहम्मद किरमान अंसारी द्वारा निभाया गया।

इसके पूर्व गोड्डा प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का शुभारंभ सभी 8 टीम के खिलाड़ियों के मार्च पोस्ट से आरंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जीपीएल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। यह आम लोगों की जुबान पर है।


उन्होंने कहा कि उन्हें तब संतोष होगा, जब जीपीएल से निकला कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेगा। उन्होंने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार के प्रयासों की भरपूर सराहना की। उद्घाटन समारोह के मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल,

महागामा के अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, ज्ञानस्थली स्कूल के निदेशक समीर दुबे, अदानी पावर के सीएसआर हेड सुबोध सिंह के अलावा जिला सचिव रंजन कुमार के अलावा सभी संघ पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद थे। 

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : सूर्यांश

0 Response to "शानदार ढंग से हुआ जीपीएल क्रिकेट का आगाज़ : विधायक ने किया उद्घाटन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel