15 फरवरी से शुरू होगा जिले में कालाजार छिड़काव अभियान


Sahibganj News : जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु किए जाने वाले छिड़काव के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं अन्य कर्मियों  के साथ राजमहल, उधवा एवं बरहरवा प्रखण्ड के पीएचसी, सीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल राजमहल में बैठक आयोजित की गई।

15 फरवरी से शुरू होगा जिले में कालाजार छिड़काव अभियान

कालाजार उन्मूलन के लिए अभियान शुरू

जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर 15 फ़रवरी से छिड़काव किया जाएगा। बैठक के दौरान छिड़काव के लिए सहयोग करने वाले कर्मियों से कहा गया है कि कालाजार से अति प्रभावित 35 गांवों को चिन्हित कर लिया गया है। इन गांव के अलावे सभी गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु छिड़काव किया जाएगा।

जिसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहिया, आशा वर्कर्स एवं अन्य कर्मियों की सहभागिता अति आवश्यक है। इस दौरान बताया गया कि उनके सहयोग से ही कालाजार को जिले से पूरी तरह खत्म किया जा सकता है।

बैठक के दौरान सभी कर्मियों को बताया गया कि जिन घरों में कालाचार उन्मूलन हेतु छिड़काव किया जाएगा, उसकी पूर्व सूचना एवं उन घरों में स्टीकर चिपकाने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत कर्मियों को रोज़ाना घरों में जाकर छिड़काव करने को कहा गया है।


छिड़काव में एक भी घर नहीं छूटे इसका ख्याल रखने को कहा गया है। इस काम में सेविका, सहिया, आशा, फैसिलिटेटर व प्रखंड स्तर के कर्मियों व अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कार्यान्वयन को लेकर सबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

बैठक में खासकर कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके तहत कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की बात कर्मियों को बताई गई है।

इस दौरान बताया गया की कालाजार की वाहक बालू मक्खी को खत्म करने तथा कालाजार के प्रसार को कम करने के लिए इंडोर रेसीडूअल स्प्रे (आईआरएस) किया जाता है। यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक होता है।


कहा कि लोगों को प्रत्येक घरों में अवश्य छिड़काव करानी चाहिए, चाहे वह पूजा घर हो, बाथरूम हो या मवेशियों का स्थान। सभी जगहों पर छिड़काव कराने से कालाजार संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

ऐसे फैलता है कालाजार

बैठक में बताया गया की कालाजार एक संक्रमण बीमारी है जो परजीवी लिस्मैनिया डोनोवानी के कारण होता है। यह एक वेक्टर जनित रोग भी है। इस बीमारी का असर शरीर पर धीरे-धीरे पड़ता है। कालाजार बीमारी परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलती है, जो कम रोशनी वाली और नम जगहों पर पाई जाती हैं।

जैसे कि मिट्टी की दीवारों की दरारें, चूहे के बिलों तथा नम मिट्टी। बालू मक्खी संक्रमण को  एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है। इस रोग से ग्रस्त मरीज खासकर गोरे व्यक्तियों के हाथ, पैर, पेट और चेहरे का रंग भूरा हो जाता है।
 

कालाजार के लक्षण

कालाजार के लक्षण की जानकारी देते हुए  बताया गया कि रुक-रुक कर बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना, त्वचा-सूखी और  पतली होना और बाल झड़ना कालाजार के मुख्य लक्षण हैं। इससे पीड़ित होने पर शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "15 फरवरी से शुरू होगा जिले में कालाजार छिड़काव अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel