उपायुक्त ने की सभी बीडीओ, सीओ एवं एमओआईसी के साथ ऑनलाइन बैठक
Sahibganj News : आज उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में फ्रंटलाइन कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम, जीएनएम, आशा वर्कर्स एवं कर्मियों की हुई कोविड-19 टीकाकरण का समीक्षा किया।
इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एमओआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने प्रखंड में कैंप लगाकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आज से विशेष कैंप लगाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण करें एवं लक्ष्य की पूर्णता प्राप्ति करें।
इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से छुटे हुए आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिया कि वह निजी अस्पतालों के कर्मियों का भी शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करें।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "उपायुक्त ने की सभी बीडीओ, सीओ एवं एमओआईसी के साथ ऑनलाइन बैठक"
Post a Comment