नवनियुक्त सीएस ने लिया स्वास्थ्य केंद्र का जायजा : दिए कई आदेश
Sahibganj News : जिले के तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनियुक्त सीएस अरविंद कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया।
साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपरेशन रूम, आउट डोर, पैथोलॉजी सेंटर एवं लेबर रूम की साफ - सफाई करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर बिल्डिंग की अवस्था को देख बहुत चिंतित हुए।
उन्होंने कहा कि यहां पर होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। निरीक्षण के बाद सीएस ने वहां मौजूद चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर बनाने को कहा। मौके पर चिकित्सा प्रभारी रंजन कुमार, नारायण दास, अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "नवनियुक्त सीएस ने लिया स्वास्थ्य केंद्र का जायजा : दिए कई आदेश"
Post a Comment