उपायुक्त ने लिया कारा सुरक्षा एवं कारा की आंतरिक व्यवस्था की जानकारी
Sahibganj News : उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता मे उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कारा सुरक्षा एवं कारा की आंतरिक व्यवस्था संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने मंडल कारा साहिबगंज एवं अनुमंडल कारा राजमहल की व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा की जानकारी ली।
इस दौरान बताया गया कि राजमहल में 04 पुरुष कैदी वार्ड तथा 01 महिला वार्ड हैं। बैठक में 24 घंटे कारा में प्रवेश करने वाले की तलाशी हेतु प्रतिनियुक्त किये गए कर्मियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजमहल, साहिबगंज कारा में अंडर ट्रायल कैदियों, हवालात की स्थिति आदि कि जानकारी ली।
इस क्रम में उन्होंने साहिबगंज एवं राजमहल के जेल मैनुअल से संबंधित जानकारी तथा सदर अस्पराल में भर्ती इलाजरत कैदियों के स्थिति की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने वार्ड की मरम्मती, चिकित्सक आवास, कारापाल, आवास की स्थिति पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर भी चर्चा किया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कैदियों को इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती किए जाने के लिए रजिस्टर मेंटेन करने, उनका डाटा मेंटेन करने आदि का निर्देश दिया। उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि वैसे कैदी जो सदर अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी जांच हो तथा प्रतिनियुक्त चिकित्सक कमिटी द्वारा निर्णय के आधार पर कैदियों को इलाज के लिए बाहर भेजा जाए।
इस दौरान उन्होंने कार्यपालक दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि जेल परिसर के सभी कैदियों एवं कर्मियों को Covid-19 का टीकाकरण दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इस दैरान उन्होंने बिल्डिंग विभाग से राजमहल कारागार में दीवार से संबंधित समस्या को तत्काल निपटाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि प्रति सप्ताह एक चिकित्सक को प्रतिनियुक्त कर, हर हफ्ते कैदियों की चिकित्सा जांच कराया जा रहा है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "उपायुक्त ने लिया कारा सुरक्षा एवं कारा की आंतरिक व्यवस्था की जानकारी"
Post a Comment