शराब विक्रेता ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, EDT बढ़ने से बढ़ी परेशानी
Ranchi : झारखंड के लाइसेंसधारी शराब विक्रेता अपनी मांगों को लेकर उत्पाद विभाग परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए (Liquor seller went on indefinite strike) हैं. सरकार की ओर से राजस्व बढ़ाने के निर्णय की दोहरी मार झारखंड खुदरा शराब विक्रेताओं को झेलनी पड़ रही है.
जनवरी से EDT को 7.2% से बढ़ाकर 9% कर दिए जाने से दुकानदार नाराज है. वहीं शराब बेचने के मंथली कोटा को पूरा नहीं कर पाने पर उत्पाद विभाग द्वारा 5 फीसदी पेनाल्टी प्रतिदिन लगाया गया है. जिसकी वजह से सर्वाधिक दुकानदारों पर करोड़ों का विलंब शुल्क बकाया है.
0 Response to "शराब विक्रेता ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, EDT बढ़ने से बढ़ी परेशानी"
Post a Comment