पूरे देश में सिर्फ चार जिले ही कालाजार से प्रभावित : उपायुक्त
Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कालाजार से अति प्रभावित गांव से संबंधित आंगनवाड़ी सेविका, सहिया, केटीएस, एमटीएस, एएनएम, आशा वर्कर्स एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ कालाजार उन्मूलन छिड़काव एवं सर्वे का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि पूरे देश में 4 जिले कालाजार प्रभावित हैं। जिसमें से साहिबगंज जिला भी कालाजार की चपेट में है। इसके लिए जिले में 8 फरवरी से कालाजार खोज अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सेविका, सहिया एवं अन्य कर्मियों से कहा कि इस खोज अभियान की सफलता आप सभी के कार्यों पर निर्भर करता है। इसलिए आप सर्वे को गंभीरता से लें एवं जिले को कालाजार मुक्त बनाने में जरूरी योगदान दें।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पूरे देश में सिर्फ चार जिले ही कालाजार से प्रभावित : उपायुक्त"
Post a Comment