जलीय जीव के संरक्षण हेतु कम्यूनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच का आयोजन
Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना के तहत कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत द्वितीय दिन जागरूकता संबंधी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में जलीय जीव के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय पर समुदाय के बीच वृहद जागरूकता फैलाई गई। इस बीच रैली/ मैराथन, पतंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया।
सुरक्षा रैली/मैराथन का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चे एवं आम जनों के बीच स्वच्छता संबंधी व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सुरक्षा रैली/मैराथन का आयोजन किया गया।पतंगोउत्सव् का आयोजन कर दिया गया संदेश
जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समुदाय के बीच गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीव के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए पतंगोउत्सव् कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जलीय जीव का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी का कर्तब्य : थाना प्रभारी
उक्त कार्यक्रम में उधवा थाना प्रभारी ने अपने विचार रखते हुए बताया की जलीय जीव का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी का कर्तब्य है। साथ ही साथ हम सभी को अपने समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी करना चाहिए।साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जलीय जीव के संरक्षण हेतु कम्यूनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच का आयोजन"
Post a Comment