साहिबगंज में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित


One day workshop of Pragya Kendra operators held

Sahibganj News : सिद्धू - कान्हू स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को सरकारी कार्यों के निर्वाहन एवं आम नागरिकों की सुविधाएं प्रदान करने संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

साहिबगंज में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

कार्यशाला में स्टेट हेड द्वारा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में उपबल्ध कराए जा रहे, बैंकिंग सुविधा, ई-स्टोर, पीएमजी-दिशा, डीजी-पे, सरकारी योजनाओ का सुगमतापूर्वक पहुँचाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में बताया गया कि किसानों को ऋण माफी योजना (Loan waiver scheme to farmers) के तहत ऋण माफ किया जाना है। जिसमें सभी प्रज्ञा संचालकों का ऋण माफी योजना (Pragya Operators Debt Waiver Scheme) में महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्हें कहा गया है की आप सभी संचालकों के पास किसान ऋण माफ़ी से सम्बंधित पंजीकरण आदि के लिए आए तो, सर्वप्रथम बैंकों द्वारा भेजा गया एसएमएस चेक करें एवं इसके उपरांत डिजिटल सेवा पोर्टल पर उनका  रजिस्ट्रेशन कर उनके आधार नंबर एवं अन्य डिटेल्स को भरें.


तथा राशन कार्ड नंबर डालकर वैलिडेशन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभुकों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लेकर सभी लाभुकों का केवाईसी पूर्ण करें। कार्यशाला में उन्हें बताया गया कि वह अपने सीएचसी आईडी पर क्लिक कर एक रुपए का भुगतान कर स्लिप लाभुकों को भी दें एवं रजिस्टर मेंटेन करें।

सीएससी केंद्रों (CSC Centers) के माध्यम से पूरे देश मे सुगमतापूर्वक किस तरह से उपलब्ध कराया जाय (How to make it easily available in the whole country) इसकी जानकारी सभी सीएससी संचालको ((CSC Centers)) को दी गई।


इसके अलावे सीएससी स्टेट हेड शम्भू कुमार द्वारा बेहतर ग्राहक सेवा केंद्र (Better Customer Service Center) के संचालन हेतु इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (Indian Bank Customer Service Center) के संचालक को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत भी किया गया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel