साहिबगंज के पदाधिकारियों ने लगाया Covid - 19 वैक्सीन
Sahibganj News : आज से द्वितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत सदर अस्पताल साहिबगंज में प्रातः 10 बजे से हुई। द्वितीय चरण की शुरुआत में आज सदर अस्पताल साहिबगंज में फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिसमें जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों का टीकाकरण किया गया। इसी क्रम में आज उपायुक्त राम निवास यादव ने कोविशिल्ड वैक्सीन लेते हुए द्वितीय चरण की टीकाकरण की शुरुआत की।
उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया। तत्पश्चात उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्होंने 25 मिनट का समय ऑब्जरवेशन रूम में भी बिताया।
उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक विजय आशीष कुजूर ने भी सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कोविड-19 का वैक्सीनेशन लिय। साथ ही ऑफिस ऑब्जर्वेशन रूम में 25 मिनट का समय बिताया।
उपायुक्त का अनुभव
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने द्वितीय चरण में कोविड-19 की वैक्सीन ले ली है एवं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, एवं आम नागरिकों में फैल रही अफवाहों एवं भ्रांतियों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग करते हुए वैक्सीन ले रहे हैं।उसी प्रकार जल्द ही आम नागरिकों के बीच भी टीकाकरण किया जाएगा। जो की पूरी तरह से सुरक्षित होगी। उन्होंने आमजनों से कोविड-19 का वैक्सीन लेने की अपील की, ताकि हमारा जिला पूरी तरह से कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सके।
उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह वैक्सीन हमें सुरक्षित रखने के प्रयास से दिया जा रहा है। जनहित में यह बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारा समाज भी महामारी से सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन लेने के बाद अभी तक उनमें या अन्य पदाधिकारियों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। जिससे यह साफ पता चलता है की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सदर अस्पताल साहिबगंज में 30 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि द्वितीय चरण में प्रथम दिन जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा एवं द्वितीय दिन से प्रभाव को देखते हुए यह संख्या बढ़ाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक के अनुभव
पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने फ्रंटलाइन कर्मियों, पुलिसकर्मियों, अपने सहयोगियों एवं जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़ें एवं दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता भ्रामक खबरें ना फैलाएं।उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के टीकाकरण में उन्होंने स्वयं कोविड-19 का टीका लिया है तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है।
वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता ने भी लिया वैक्सीन
वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी एवं अपर समाहर्ता ने भी लोगों से अनुरोध किया है कि आने वाले दिनों में जब लोगों के बीच टीकाकरण किया जायेगा, तब वे स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, एवं टीका अवश्य लें।उन्होंने बताया कि कोविड-19 का वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, तथा आज उन्होंने भी कोविड-19 का वैक्सिंग लिया है तथा उनमें किसी भी प्रकार के जटिलतायें नहीं दिख रहा है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिले के वरीय पदाधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं कर्मी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के पदाधिकारियों ने लगाया Covid - 19 वैक्सीन"
Post a Comment