अब बिना स्पेशल फेयर के साहिबगंज और बांका इंटरसिटी ट्रेन चलेगी


Sahibganj News : अब साहिबगंज और बांका इंटरसिटी ट्रेन बिना स्पेशल फेयर के चलेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को आरक्षण का नार्मल किराया लगेगा। पहले स्पेशल फेयर के कारण यात्रियों को तत्काल किराया के लगभग देना पड़ रहा था।

अब बिना स्पेशल फेयर के साहिबगंज और बांका इंटरसिटी ट्रेन चलेगी

रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इतना ही नहीं रेलवे ने हाल में जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है उसमें भी नार्मल किराया ही लग रहा है। यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत भरी खबर है। वर्ना  स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रा में अतिरिक्त किराया के कारण यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा था।

हालांकि पहले से चल रही कुछ ट्रेनें अब भी स्पेशल किराया के साथ चल रही हैं। इसमें वनांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं। साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी और बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी 31 जनवरी तक स्पेशल किराया के साथ चलायी गई। 

लेकिन 31 जनवरी को जो नोटिफिकेशन किया गया है उसमें ट्रेन को अगले आदेश तक विस्तारित कर दिया गया है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कमलदेव दास ने बताया कि अब इन दोनों ट्रेनों में नार्मल किराया लगेगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अब बिना स्पेशल फेयर के साहिबगंज और बांका इंटरसिटी ट्रेन चलेगी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel