14बें वित्त आयोग से बने पाट कुआं की जांच
Sahibganj News : बरहरवा प्रखंड के पतना पंचायत अंतर्गत गडगांव में 14 वें वित्त आयोग के तहत बने पाट कुआं की जांच ऑनलाइन राज्य स्तरीय टीम के द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार एक योजना सही पाया गया।
जबकि दूसरे योजना के अभिलेख में बीडीओ का हस्ताक्षर नहीं किया गया था। जिसपर कहा गया कि बीडीओ का हस्ताक्षर कराकर जिला को प्रतिवेदन सौंपे।
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रखंड समन्वयक शुभम कुमार, जेई मोहित कुमार सहित अन्य लाभुक भी मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "14बें वित्त आयोग से बने पाट कुआं की जांच"
Post a Comment