जन्म - मृत्यु से संबंधित प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार साहिबगंज प्रखण्ड सभागार में जन्म - मृत्यु एवं मृत-जन्म से संबंधित प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिशीर कुमार पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

janam - mirtyu se sambandhit prakhand stariy ek divasiy prashikshan ka hua aayojan

सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मंडल ने जन्म - मृत्यु के पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्रों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया की जन्म मृत्यु की घटना जिस रजिस्ट्रार के सीमांकन क्षेत्र में घटित होती है। वहीं उनका पंजीकरण कराना होगा।

यदि कोई व्यक्ति लापता हो जाए तो सात वर्षों के बाद न्यायालय के अनुमति के पश्चात् मृत घोषित होने पर उसका पंजीकरण किया जाता है। अस्पताल द्वारा निःशुल्क ही जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र दिया जाता है। कैलाश वर्मा ने बताया कि सी०आर०एस पोर्टल के द्वारा भी आफलाइन निर्गत प्रमाणपत्र को भी आनलाइन के माध्यम से प्रमाणपत्र निकाला जा सकता है।


सी०आर०एस पोर्टल से निर्गत जन्म - मृत्यु प्रमाणपत्र पुरे भारत में मान्य है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सभी रजिस्ट्रार की पंजीकरण से संबंधित सभी समस्याओं को निष्पादन किया। साथ ही शतप्रतिशत आनलाईन पंजीकरण करने एवं हर माह के पांच तारीख के पहले प्रतिवेदन जिला सांख्यिकी कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जन्म - मृत्यु से संबंधित प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel