साहिबगंज में हुआ राज्यस्तरीय गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन


द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा के जरिए लोगों को किया गया जागरूक

Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को सदर प्रखंड के साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज के प्रशिक्षु खिलाड़ी, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारीगण द्वारा शहर के गांधी चौक से बिजली घाट तक द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकाली गई।

sahibganj me hua rajyastariy ganga swachchhata pakhavada ka aayojan

पदयात्रा की शरुअात उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, डॉ. रंजीत सिंह, डीआरडीए के कर्मीगण एवं स्वच्छ भारत मिशन के कर्मीगण, साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षक एवं एनएसएस के युवाओं द्वारा गांधी चौक से हुई।

जिसमें बच्चों ने गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नारे लगाए। उन्होंने आम नागरिकों को संदेश दिया कि वह गंगा स्वच्छता के विभिन्न आयामों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

सभी ने स्लोगन एवं नारों के जरिए बताया कि आम नागरिक प्लास्टिक का उपयोग ना करें, गंगा तटों पर पूजा सामग्री का विसर्जन या केमिकल से बनी मूर्तियों का विसर्जन ना करें, गंगा स्नान के समय साबुन, सर्फ इत्यादि का इस्तेमाल ना करें।


साथ ही गंगा तटों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाएं जिससे गंगा स्वच्छ हो सके एवं अविरल बहती रहे। इस बीच बिजली घाट पर जलीय जीव संरक्षण  एवं गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें गंगा स्वच्छता के साथ-साथ जलीय जीव के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय पर वृहद जागरूकता संबंधी संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने अपने संबोधन में कहा की गंगा स्वच्छता, जलीय जीव संरक्षण, वेटलैंड तथा इकोसिस्टम में जलीय जीव की भूमिका बेहद आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तथा आम नागरिकों को जागरूक करना है, ताकि वह स्वच्छता के प्रति अपनी सोच में सुधार ला सकें। अगर हमारे युवा गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो वह निश्चय ही समाज को एक सकारात्मक संदेश दे सकेंगे, जिससे सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी।


लोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और समय रहते कम होती जा रही गंगा को बचाने में सफल हो सकेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री तिवारी ने गंगा स्वच्छता में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप समाज को गंगा स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि आप लोगों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करें। ताकि गंगा कटाव रोका जा सके। उन्होंने कहा की गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीवों का संवर्धन बेहद आवश्यक है।

यह सिर्फ गंगा स्वच्छता के लिए उपयोगी ही नहीं बल्कि यह हमारे संपूर्ण इकोसिस्टम के लिए भी बेहद जरूरी है। अगर हमारे इकोसिस्टम में यह जीव नहीं रहे तो आने वाले दिनों में हमें न सिर्फ कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, बल्कि भारी प्रदूषण का भी सामना करना पड़ सकता है।


कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी वरिय पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों ने गंगा स्वच्छता के लिए अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को साफ सुथरा रखने, गंगा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने, गंगा में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने,

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कपड़े के थैले का प्रयोग ना करने, सोख्ता गड्ढा बनाने, केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित न करने तथा खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ भी ली गई।


कार्यक्रम का सफल संचालन जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार के कॉर्डिनेशन में हुआ, जहां एडीपीओ आशीष कुमार, डीआरडीए के कर्मी, साहिबगंज महाविद्यालय के युवा, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी का सराहनीय योगदान रहा।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में हुआ राज्यस्तरीय गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel