OBC को 50% आरक्षण देने की मांग : नन्दलाल साह
राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल साह ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी को उनके द्वारा विधानसभा में पिछड़े जातियों का मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया है।
अपने पत्र के माध्यम से साह ने लिखा है कि विधानसभा में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आबादी के अनुसार ओबीसी को 36 से 50% आरक्षण देने की अनुशंसा सरकार से की है।
परन्तु कुछ लोगों द्वारा ओबीसी के लिए 27% आरक्षण मांग कर दिग्भ्रमित कर ओबीसी को धोखा देने क काम किया है। राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने ईमानदारी से 55% आबादी वाले (ओबीसी भाईयों)
पिछडी जातियों के लिए तामिलनाडु सरकार के तर्ज पर 50% आरक्षण देने की मांग कर सभी ओबीसी जाति भाईयों के दिल में जगह बना लिया है। साथ ही 27% आरक्षण की मांग करने वाले लोगों को आईना दिखाने की भी काम किया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "OBC को 50% आरक्षण देने की मांग : नन्दलाल साह"
Post a Comment