रामेश्वर मंडल की अध्यक्षता में जागृति शिविर का आयोजन
Sahibganj News : जिला अंतर्गत बोरियो प्रखंड के बड़ा तोफीर पंचायत के छोटी तेतुलिया ग्राम में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से जागृति शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता जागृति शिविर के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी रामेश्वर मंडल कर रहे थे। शिविर में ग्राम स्तरीय पार्टी की कमिटी का गठन भी किया गया।
जिसमें अध्यक्ष- बड़का हेम्ब्रम, सचिव- बुधुराम उराँव, वित्त सचिव- हरिराम उराँव, उपाध्यक्ष- कृष्णा उराँव का चयन किया गया। वहीं सात लोगों की एक कार्यकारिणी टीम भी बनाई गई है।
मिथिलेश उराँव, राम प्रसाद उराँव, राम चन्द्र उराँव, अनिल मड़ैया, मंगरा मुंडा, सोमरा उराँव, बच्चन उराँव को पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगह दी गई है।
इस जागृति शिविर में जिला के पदाधिकारीगण, फूल कुमार रजक, दीपक पासवान, धर्मेन्द्र उरांव, आदित्य नारायण सहित कई अन्य उपस्थित थे।
उक्त जानकारी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "रामेश्वर मंडल की अध्यक्षता में जागृति शिविर का आयोजन"
Post a Comment