जामिया इस्लाहुल मोमेनीन मदरसा की वार्षिक बैठक कल
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड के जामिया इस्लाहुल मोमेनीन मदरसा की एक दिवसीय वार्षिक बैठक 7 मार्च दिन रविवार के 10 बजे पूर्वाहन मदरसा परिसर में आयोजन की जायेगी। उक्त बैठक मे वार्षिक हिसाब - किताब एवं 21 मार्च को होने वाली दो दिवसीय जलसा को लेकर विचार - विमर्श पर चर्चा आदि की जायेगी।
इस बैठक मे सभी गणमान्य लोगो को बुलाया गया है। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मदरसा के सदर सह पूर्व उपप्रमुख बरहेट के उमेद अली ने दिया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जामिया इस्लाहुल मोमेनीन मदरसा की वार्षिक बैठक कल"
Post a Comment