कुवे में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत


Jharkhand : झारखंड के लातेहार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला लातेहार के बालूमाथ ब्लॉक के बालू पंचायत के पाल्हि टोला में गुरुवार की है, जहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

kuwe mein girne se ek hi parivar ke teen logon ki dardanak maut

जानकारी के अनुसार मृतकों में पिता - पुत्र और भतीजा रक ही परिवार के शामिल है. घटना कुएं में फैली जहरीली गैस की चपेट में आने से हुआ. बताया जा रहा है की एक - दूसरे को बचाने के दौरान तीनों की जान चली गई है.

कुएं से पंप को बाहर निकालने के दौरान पहले बेटा कुएं में गिरा. उसे निकालने के लिए पिता कुएं में गए तो वो भी वहीं गिर गए. दोनों को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरा भतीजा तो वो भी गैस की चपेट में आ गया जिससे तीनो की मौत हो गई है.

मृतकों में 45 वर्षीय सिमोन टोप्पो, 15 वर्षीय बेटा आशीष टोप्पो और 26 वर्षीय भतीजा अनूप टोप्पो शामिल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों खेत में सिंचाई कर रहे थे. जिसके लिए विलियर्स पंप को 20 फीट गहरे कुएं के अंदर डाला गया था.

सिंचाई के दौरान जब कुएं का पानी खत्म हो गया तो पंप को बाहर निकालने के लिए आशीष टोप्पो कुएं में उतरा,
और कुएं के नीचे ही बेहोश हो गया. आशीष टोप्पो ने जब बेटे को गिरा देखा तो फौरन वो भी कुएं में उतर गया.


पर जहरीली गैस की चपेट में आने से आशीष भी कुएं के अंदर ही रह गया. फिर पिता - पुत्र को गिरा देख भतीजा अनूप टोप्पाे दोनों को बाहर निकालने के लिए कुएं के नीचे चला गया. लेकिन गेस के कारण वो भी वहीं बेहोश हो गया.

ग्रामीणों को जब इसपर नजर पड़ी तो फौरन कुएं के आधे हिस्से तक लटक कर रस्सी के सहारे तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "कुवे में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel