पीजी सेमेस्टर 4 एक्जाम 2020 के छात्रों को 10 अंक ग्रेस दें कुलपति : हीरालाल साह


Sahibganj News : कांग्रेस के साहिबगंज जिला महासचिव हीरालाल साह ने साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डॉ. संतोष कुमार से मिलकर सिद्धो - कान्हु विश्वविद्यालय की  कुलपति डॉ. सोना झरिया मिंज के नाम एक पत्र सौंपा है।

PG semestar 4 exam 2020 ke students ko 10 number gres milega

पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि वैसे छात्र -छात्रा जो सत्र 2018-2020 के हैं। जो पीजी सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 3 में पास हैं, लेकिन पीजी सेमेस्टर 4 के  पेपर 13 में बहुत ऐसे छात्र हैं। जिनको 10 अंक से कम अंक की आवश्यकता है।

इसी के साथ उनका पीजी कंप्लीट हो जाएगी। उन्होंने कुलपति महोदय से निवेदन किया है कि वैसे छात्र- छात्राओं को 10 अंक ग्रेस देकर उन्हें पास कर दिया जाए। बता दें कि कोविड-19 के कारण ऑफलाइन वर्ग बंद थी एवं नेटवर्क की समस्या के कारण बहुत से ऐसे छात्र - छात्राएं, जो ऑनलाइन क्लास की सुविधा से वंचित रहे।

जिनका सीधा असर उनके परिणाम पर हुआ। आगे की सत्र में उनका नुकसान ना हो यह देखते हुए वैसे छात्र - छात्राओं को ग्रेस देकर पास करने की मांग की गई है। आगे उन्होंने लिखा है कि इसके लिए सभी विद्यार्थी आपका आभारी बना रहेगा।
 
शिष्टमंडल में जिला कोऑर्डिनेटर संतोष स्वर्णकार, जावेद अख्तर, राजेश राय, अजय सोरेन, मैथ नारायण सोरेन, सुलेमान शेख, अमित रविदास, देव कुमार शामिल थे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पीजी सेमेस्टर 4 एक्जाम 2020 के छात्रों को 10 अंक ग्रेस दें कुलपति : हीरालाल साह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel