साहिबगंज कॉलेज व जिले के अन्य कॉलेज खुलने से लौटी रौनक


Sahibganj News : साहिबगंज, राजमहल, बोरियो, बरहरवा सहित जिले के जितने भी दुमका विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज हैं, सभी का सोमवार से ऑफलाइन क्लासें शुरू हो गईं हैं।

saahibganj college va jile ke any collegej khulane se lautee raunak

बता दें कि कॉलेज में आज 50 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग एक साल बाद डिग्री कॉलेज पूरी तरह खुलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन के बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया जा रहा था। साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के मुख्य गेट पर सुबह दस बजे से ही गेटमेंन हर दिन के जैसे तैनात नजर आए। गेटमेन सभी को मास्क व कोरोना गाइडलाइन के साथ मास्क पहनकर ही कॉलेज प्रवेश होने की बात कही।

साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्राओं को सेनिटाइजेशन के बाद ही कॉलेज में प्रवेश  दिया गया। 11  बजे के  बाद ही कक्षाओं में जाने की अनुमति दी गई थी। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष ने बताया कि विषयवार समय - सारणी बना दिया गया है।

समय - सारणी के अनुरूप ही प्राध्यापकों को क्लास लेने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज बोरियो, बोहरा कॉलेज राजमहल में भी 50 फीसदी छात्र पहुंचे थे।

यहां भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू होने से छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया। इससे कॉलेज में रौनक लौट आई हैं। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश सभी को दिए हैं।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : संजय कुमार धीरज व शाहबाज आलम

0 Response to "साहिबगंज कॉलेज व जिले के अन्य कॉलेज खुलने से लौटी रौनक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel