साहिबगंज महाविद्यालय में होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
16 से 31 मार्च तक मनाया जाएगा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा
जिले में कई कार्यक्रमों के आयोजन से बढ़ेगी गंगा स्वच्छता एवं जल संरक्षण की जागरूकता
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि आगामी 16 मार्च से 31मार्च तक जिले में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।इसके तहत उपायुक्त ने विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना तथा कार्यक्रमों के अनुसूची को स्वीकृत किया। इस दौरान बताया गया कि गंगा नदी तट पर गंगा आरती, सेमिनार, कार्यशाला, वृक्षारोपण एवं श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर एवं 22 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिसके तहत सेमिनार,गोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बीच जल संरक्षण, वन के महत्व एवं गंगा तटों की साफ - सफाई, स्वच्छता आदि विषयों पर उन्हें जागरूक किया जाएगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन"
Post a Comment