साहिबगंज गंगा के ऊपर क्विज़ का होगा ऑनलाइन आयोजन
Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव कि अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ छात्रवृति संबंधित बैठक आयोजित कि गई।
बैठक में उपायुक्त ने प्रखण्डवार सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से उनके प्रखण्ड में स्थित विद्यालय की एवं वहां पढ़ने वाले छात्रों एवं छात्रवृत्ति के योग्य छात्रों कि संख्या की जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि जिले में प्रथम वर्ग से बारहवीं तक 2,05,000 बच्चे हैं। जिनमें से लगभग 1,30,000 बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाना है।
इस दौरान उन्होंने वैसे विद्यालय जहां छात्रवृत्ति के योग्य छात्रों का डाटा कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है, उसकी समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को अपने प्रखण्ड में योग्य छात्रों की संख्या की पुनः जांच करने तथा सही रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस कड़ी में उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को 20 मार्च तक सभी योग्य छात्रों का डाटा कल्याण विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों से योग्य छात्रों का सही - सही डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वैसे छात्र जिनके अकाउंट नंबर में त्रुटि है या आधार सीडिंग नहीं है। इसकी समीक्षा करते हुए उनका आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 2020-21 में लगभग 95 हजार छात्रों की सूची कल्याण विभाग को उपलब्ध कराई गई है। जिन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाना है, उन्होंने बताया कि अभी भी जिले में कुछ योग्य छात्र हैं।
जिनको छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सकता है। इसलिए प्रखंडवार सभी पदाधिकारियों को जांच कर 20 मार्च तक छुटे हुए योग्य बच्चों का डाटा कल्याण को उपलब्ध कराने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। ताकि उन बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा है कि समाज के पिछड़े वर्ग से आए हुए वह बच्चे, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके लिए सरकार ने छात्रवृत्ति की सुविधा दी है।
जिसके जरिए वह शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं एवं देश एवं जिले के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। अतः उन्हें छात्रवृत्ति का हक मिलना अति आवश्यक है। इस कड़ी में अगर सभी अपने अपने प्रखंडों की जिम्मेदारी समझते हुए हर योग्य छात्र को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाएं तो निश्चय ही कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रह पाएगा।
गंगा क्वेस्ट का आयोजन
बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि गंगा से सम्बंधित साहिबगंज गंगा क्विज़ (sahibganj ganga bridge) का आयोजन किया जाना है। इसमें में किसी भी आयु एवं वर्ग के लोग भाग ले सकतें हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि www.gangaquest.com वेबसाइट पर जाकर कोई भी छात्र या व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, एवं क्विज में हिस्सा ले सकता है।
उन्होंने बताया कि यह क्विज़ 7 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उक्त वेबसाइट पर 22 मार्च से 6 अप्रैल तक की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों से सभी बच्चों का रेजिस्ट्रेशन क्विज़ में करने का निर्देश दिया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज गंगा के ऊपर क्विज़ का होगा ऑनलाइन आयोजन"
Post a Comment