साहिबगंज साक्षरता चौक से पुलिस ने किया युवक का शव बरामद
Sahibganj News : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता चौक पर सोमवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। युवक पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था। युवक के गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधी हुई मिली।
जबकि सिर में गंभीर चोट के निशान भी हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या की गई है। वहीं, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
उसका इलाज कुछ दिनों से चल रहा था। इससे पहले भी वे कई-कई दिन घर से लापता रहा था। परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की कोई सूचना नहीं दी थी। घटना हत्या है या आत्महत्या या फिर सड़क दुर्घटना, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
बता दें कि उक्त घटना साक्षरता मोड़ के पास की है। जहां शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव छोटा पचगढ़ के हरे राम यादव के पुत्र मुन्ना यादव का है।
हत्या या आत्महत्या के पीछे क्या कारण है ? इस घटना क्रम की पुष्टि करना पुलिस के लिए अनुसंधान का विषय बना हुआ है। आखिर क्या है इसके पीछे का राज ? क्या किसी ने साधी दुस्मानी ?
या अन्य किसी कारणों से हुए मौत का शिकार ? ये यक्ष प्रश्न अभी भी जिंदा है। ऐसी घटनाओं का अंत तक नहीं पहुंचना भी आनेवाले समय में पुलिस के साथ - साथ आम जनमानस में खौफ का माहैल पैदा करेगी।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज साक्षरता चौक से पुलिस ने किया युवक का शव बरामद"
Post a Comment