बारातियों का पिकअप पलटा, सात हुए घायल, जनरेटर में भी लगी आग
Sahibganj News : साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरहरवा - बरहेट मुख्य मार्ग बरमसिया रघुनाथपुर के पास सोमवार को बारातियों का पिकअप असंतुलित होकर पलट (The pick-up of the wedding parties was unbalanced and overturned) गया। जिसमें 7 बाराती मौके पर घायल हो गए।
घायल बारातियों ने बताया कि पिकअप में हम सभी बराती डीजे व जेनरेटर चलाकर बजा रहे (Barati was playing DJ in pickup) थे, और सभी नाच व झूमते हुए वापस घर लौट रहे (Dancing and swinging back home) थे।
इसी बीच रघुनाथपुर के पास (Near Raghunathpur) पिकअप असंतुलित होकर जेनरेटर के साथ पलटा और देखते ही देखते जरनेटर में आग लग (Pickup unbalanced and reversed with the generator and the generator caught fire on sight) गई। साथ ही साथ बाराती जख्मी भी हुए हैं।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों व जेनरेटर को उठाया गया और घायलों को बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Barharwa Community Health Center) पहुंचाया गया। बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का उपचार डॉक्टर इशतियाक द्वारा किया गया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बारातियों का पिकअप पलटा, सात हुए घायल, जनरेटर में भी लगी आग"
Post a Comment