खास खबर : रात के अंधेरे में पत्थर चिप्स लदे वाहनों का परिचालन चरम पर, प्रशासन मौन
गोड्डा : गोड्डा जिले से महज पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में अवैध पत्थर चिप्स लदे बड़े गाड़ियों का परिचालन अपने चरम सीमा पर है। जबकि अवैद्य परिचालन से सड़क की स्थिति दिन - प्रतिदिन बद से बद्तर होती जा रही है।
फिर भी जिला प्रशासन से लेकर प्रखण्ड प्रशासन तक के आलाधिकारियों को सभी सूचना रहने के बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठी है। थाना क्षेत्र के लोगों का मानना है कि गोड्डा के जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी को सूचना देदे कर थाना क्षेत्र के लोग थक-हार गए हैं।
लेकिन अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जा रही हैं। थाना क्षेत्र के लोगो का यह भी कहना था कि ओवरलोड पत्थर चिप्स लदे वाहनों के परिचालन होने के कारण ग्रामीण धूलकण से बहुत ज्यादा परेशान हैं।
लेकिन जिला खनन पदाधिकारी व जिले के डीटीओ किस नींद की गोलियां खाकर सोए है? यह तो समझ से परे है। लोगों का कहना है कि सड़क में गाड़ी दिन - रात यमराज बनकर कहर बरपा रहा है।
हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महगामा एसडीओ जितेंद्र देव को मामले की जानकारी भी दी गई है। अब देखना यह होगा की महगामा एसडीओ व जिले के आलाधिकारी खबर प्रकाशित होने के बाद आखिर कब तक अपनी कुंभकर्णी निद्रा से जागते हैं और कार्रवाही करते हैं, या फिर बड़े वाहनों का परिचालन पहले की तरह ही बेलगाम जारी रहेगी।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "खास खबर : रात के अंधेरे में पत्थर चिप्स लदे वाहनों का परिचालन चरम पर, प्रशासन मौन"
Post a Comment