बरहरवा और बरहेट थाना के सहयोग से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त


Sahibganj News : साहिबगंज जिला बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बरहेट थाना के पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास द्वरा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात मोटरसाइकिल चोर के साथ 16 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

barharwa or barhet thana ke sahayog se bike chor giroh ka bhandaphod, 16 bike jabt

मंगलवार को बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी की बरहेट थाना अंतर्गत ग्राम गिलहा में एक व्यक्ति द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद - बिक्री की जा रही है।

जिसकी जांच एवं आवश्यक कार्यवाई करने हेतु बरहेट, बरहरवा पुलिस प्रशासन के द्वरा संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया। जिसके उपरांत टीम को गुप्त सूचना के तहत ग्राम गिलाह जाकर सूचना का सत्यापन कर छापामारी की गई और मुख्य आरोपी एजाज अंसारी,

पिता अजीजुल अंसारी, ग्राम गिलहा थाना बरहेट, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर उसके घर के पीछे से कुल अलग-अलग कंपनी का 16 मोटरसाइकिल गांव के समक्ष बरामद कर जब्त किया गया।


इस घटना के लिए बरहेट थाना कांड संख्या 46/ 21 दिनांक 6/4/21 धारा 413 /414 भा0 दा0 वि0 थाना प्रभारी बरहेट के प्रेस विज्ञप्ति बयान के आधार पर दर्ज किया गया। आपको बताते चलें की बरहेट थाना पुलिस के द्वरा विशेष टीम बना कर इस बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया गया है।

छपापामारी टीम में बरहेट पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गौरव कुमार, हवलदार मिथुन यादव, रिजर्व गार्ड आरक्षी नंबर 36, सरयू मुर्मू रिजर्व गार्ड आरक्षी नंबर 244, प्रशांत हेम्ब्रम आदि शामिल रहे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शहबाज आलम

0 Response to "बरहरवा और बरहेट थाना के सहयोग से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel