चापाकल खराब होने से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है ग्रामीण


Sahibganj News : पतना प्रखंड अंतर्गत लखीपुर पंचायत के छोटा महागामा में गुडदल राय घर के पास चापाकल खराब होने से ग्रामीण परेशान है.

chapakal kharab hone se boond - boond pani ko taras rahe hai gramin

साथ ही सरकारी तंत्र उपेक्षा की मार भी झेलना पड़ रही है जिस गांव में चापाकल दम तोड़ चुका है इसके कारण ग्रामीण आधा 1 किलोमीटर दूरी से पीने का पानी लाने का वेवाश है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 2 महीने पहले इसके खराब हो जाने पर लोग काफी परेशानी झेलना पड़ रही है इसका सूचना पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्थित नलकूपों की मरम्मत हेतु निम्न दूर भाषा नंबर पर संपर्क करने हेतु दिया गया था.

उस नंबर पर पतना उमेश मंडल को इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिया गया था, उमेश मंडल ने आश्वासन दिया था कि एक-दो दिन में मिस्त्री भेज कर मारामत कर दिया जाएगा .

लगभग एक महीना पहले लेकीन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ. उक्त मौके पर ग्रामीण गुड़दल राय, दीपक गोराई, जलश्री देवी, जोहेरा बीबी, हगलु अंसारी, राजेंद्र राय, कमला देवी , सनसनी देवी, विश्वनाथ राय, किसनाथ राय इत्यादी मौजूद थे.

___________________________
𝐃𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐂𝐨𝐯𝐢𝐝 𝐂𝐨𝐧𝐭𝐫𝐨𝐥 𝐑𝐨𝐨𝐦 𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫
📱6287590758, 📱9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
___________________________

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "चापाकल खराब होने से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है ग्रामीण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel