बोरियो बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान, कहा तय सीमा के अंदर ही खोलें दुकान
Sahibganj News : साहिबगंज कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोरियो प्रखंड के विभिन्न टोलों - मुहल्लों का भ्रमण करते हुए बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ महेंद्र मांझी एवं थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने आम ग्रामीणों से अनुरोध किया कि मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करें।
इस दौरान दुकानदारों से आग्रह किया गया कि बिना मास्क वाले ग्राहक को कोई सामग्री न दें। सीओ श्री माँझी ने वाहन चालकों से मास्क का प्रयोग करने और बिना मास्कवाले यात्री को वाहन पर नहीं बैठाने की अपील की है।
थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने कहा कि सरकार के गाईडलाईन के अनुसार रात्रि आठ बजे से सुबह छः बजे तक सभी दुकान व प्रतिष्ठानें बंद रहेगी। अगर किसी दुकानदार को तय सीमा के बाद दुकान खोलते हुए पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बोरियो बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान, कहा तय सीमा के अंदर ही खोलें दुकान"
Post a Comment