साहिबगंज में कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण


Sahibganj News : साहिबगंज जिला कौशल विकास कार्यालय, साहिबगंज द्वारा झारखंड राज्य अंतर्गत साहिबगंज जिला के समस्त युवाओं के लिए प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 40 से अधिक ट्रेडों में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के उपरांत निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर एवं स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया.

kaushal vikas mishan ke tahat skil aveyaranes prograam antargat nukkad naatak karyakram

जागरूकता अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिला में 05 नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रति प्रखंड कुल 45 स्थानों में नुक्कड़ - नाटक कार्यक्रम का आयोजन संस्था:- सिदरह फाउंडेशन "सिफा", साहिबगंज द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया एवं जन जागरूकता हेतु वृहत पैमाने पर हैंड बिल/ पोस्टर का वितरण भी किया गया.

वही शनिवार को जिला के 9 प्रखंडों मे बोरियो,बरहेट आदि  प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों मे जागरूकता अभियान अंतर्गत नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें साहिबगंज जिले के समस्त युवक-युवतियों को इस योजना का लाभ उठाने का संदेश भी दिया गया.

संस्था सिदरा एनजीओ फाउंडेशन के अंकित झा ने बताया कि कौशल विकास पाठ्यक्रम के तीन प्र्मुख्य योजनाओं को समक्ष झारखंड कौशल विकास योजना दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना संचालित की जा रही है.


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निबंधन हेतु योग्यता केवल पांचवी पास एवं उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है। वहीं उन्होंने बताते हुए कहा है कि साहिबगंज जिला के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में 40 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध है.

जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णता निशुल्क एवं कई प्रशिक्षण केंद्र में भोजन एवं आवासन के लिए कैंटीन एवं हॉस्टल की भी सुविधा की गई है जहां इसका कोई भी शुल्क देय नहीं है.

कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में निबंधन हेतु न्यूनतम दस्तावेज अर्थात केवल शैक्षणिक प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र फोटो पहचान पत्र एवं फोटोग्राफ की आवश्यकता मांगी गई है.


प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुकों को निजी क्षेत्र में नौकरी का अवसर

आपको बता दें कि प्रशिक्षण के उपरांत पर शिक्षकों को निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए सहायता प्रदान की जाती है और स्वराज की संभावना भी प्रबल किया गया है प्रशिक्षण कार्यक्रम में निबंधन हेतु संपर्क जिला कौशल पदाधिकारी कार्यालय साहिबगंज जिनका संपर्क नंबर 82 1052 84 54 और टोल फ्री नंबर 1800 1233 444 है.

इस कार्यक्रम के अवसर पर टीम के कलाकारो मे मो0 शमीम अहमद, होरिल ठाकुर, रंजीत मंडल,अनीता देवी, रामधन हादसा, पूजा मालतो, मो0 आमिर, मो0 शाहरुख एवं संस्था के - कज्जाफी बिन मुर्शाद, अंकित झा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : शाहबाज आलम

0 Response to "साहिबगंज में कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel