लाखो के लागत से बनाया गया पुलिया सप्ताह भर में बेकार


रहेट : डूमरिया, शिवगादी : सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता को गड्ढों भरी सड़कों से निजात दिलाने के लिए लाखो करोड़ की लागत से सड़क व पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र विभाग से बनाई जा रही पुलिया बेअसर सबित हो रहा है।

lakho ke lagat se banaya gaya puliya saptah bhar me bekar

वही आपको बता दें की विगत साल को शिवगादी से लेकर डोहूआजोर बरहेट बरहरवा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग मे सड़क पास किया गया है जहा विलम्तापूर्वक कार्य प्रगती पर है।

जहा सड़क पर जरुरत के मुताबिक जगह जगह पुलिया बनाया जा रहा है वही डूमरिया पहाड़ टोला पोखर के पास बनाया गया पुलिया बनते ही गिरने के कगार पर है।

ग्रामीणो ने इसकी सूचना देते हुए कहा है की सड़क पर जितने भी अब तक़ पुलिया बनाया जा रहा है उसमें मोनगरा व पुराना बोल्डरो का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस बारें मे विभाग से सभी पुलिया सड़क कार्य को सही तरीके से बनाते हुए जांच की माँग की है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "लाखो के लागत से बनाया गया पुलिया सप्ताह भर में बेकार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel