महिला से दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपितों को भेजा गया जेल
बरहेट थाना क्षेत्र के बोड़बांध गाँव निवासी बाबूजी सोरेन व पथरा मांझी टोला के सिरिल सोरेन को किया गिरफ्तार
Sahibganj News : गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र की शादीशुदा महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस द्वारा पथरा मांझी टोला के सिरिल सोरेन व बरहेट थाना क्षेत्र के बोड़बांध गाँव निवासी बाबूजी सोरेन को गिरफ्तार किया गया।दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। महिला ने सिरिल सोरेन व एक अन्य पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। महिला ने बताया था कि वह 30 मार्च को अपनी ससुराल डाबरा से बोरियो के पथरा आ रही थी।
इसी क्रम में बोरियो के जिरूल मैदान के पास शाम 4:30 बजे पथरा मांझी टोला का सिरिल सोरेन अपने एक अन्य साथी बाबू सोरेन के साथ पहुंचा। बाइक पर बैठाकर घर पहुंचा देने की बात कही। जब वह बाइक पर बैठ गई तो वह उसे तेलो की ओर ले गया।
जहां रेलबे लाइन के किनारे ले जाकर उसके साथ बारी - बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "महिला से दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपितों को भेजा गया जेल"
Post a Comment