Corona के प्रसार को रोकने हेतु सघन मास्क जांच अभियान, वसूले गए 3410 रुपए
Sahibganj News : साहिबगंज तालझारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी ने सदर प्रखंड स्थित सकरीगली और साहिबगंज में मास्क जांच अभियान चलाते हुए 2, 3 एवं 4 पहिया वाहनों के वाहन जाँच किया गया.
साथ ही चालकों एवं सवारियों पर मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने आदि के लिए चालान काटे और जुर्माना वसूला.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सकरीगली में मास्क चेकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 3410 रुपये का चालान काटा गया.
इस दौरान सकरीगली एवं महाराजपुर के व्यपारियों के दुकानों को रात्रि 08 बजे से पहले बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश न मानने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की भी बात कही.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "Corona के प्रसार को रोकने हेतु सघन मास्क जांच अभियान, वसूले गए 3410 रुपए"
Post a Comment