Big News : नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाई रेल की पटरी, कई ट्रेनों का परिचालन बंद
चाईबासा : कोरोना के कहर के बीच नक्सली भी उत्पात मचा रहे हैं। भारत बंद की घोषणा के बाद नक्सलियों ने झारखंड के चाईबासा में रेल पटरी उड़ा दी है। जाते -जाते रेलवे ट्रैक पर पोस्टर और बैनर भी छोड़ गए। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार की देर रात हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर लोटापहाड़ - सोनुवा के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी है। बता दें कि नक्सलियों ने आज भारत बंद का आह्वान भी किया है।
माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना करीब ढाई बजे रात की है। विस्फोट से रेल ट्रैक को करीब 1 मीटर की क्षति पहुंची है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर पोस्टर - बैनर भी छोड़ गए हैं तो।
घटना के बाद हावड़ा - पुणे एक्सप्रेस, टाटा - एल्लेपी एक्सप्रेस, हावड़ा - अहमदाबाद एक्सप्रेस, सहित करीब दर्जन भर पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां- तहां रोक दी गई हैं। सुबह से रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है।
बता दें कि कई सालों बाद झारखंड में नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को निशाना बनाया गया है। घटनास्थल से बरामद बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि देशव्यापी किसान आंदोलन और विभिन्न जनसंघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ आज भारत बंद।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Big News : नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाई रेल की पटरी, कई ट्रेनों का परिचालन बंद"
Post a Comment