Sahibganj में New Stage Corona लगातार बढ़ रहा है, आज Sahibganj से 37 Corona Positive
Sahibganj News : साहिबगंज लगातार कोरोना मामला फिरसे बढ़ रहा है. आज उपायुक्त - सह - जिला दंडाधिकारी, साहिबगंज श्री राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में सोमवार को 37 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उनके अनुसार आज रात 8:00 बजे तक सदर प्रखंड साहिबगंज से 20, बरहरवा प्रखंड से 12, राजमहल प्रखंड से 02, बोरियो प्रखंड 02, पतना एवं बरहेट प्रखंड से 01 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस प्रकार जिले में फिलहाल साहिबगंज जिले में कोविड-19 के 142 सक्रिय मामले हैं तथा 1736 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 1890 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है.
साहिबगंज उपयुक्त ने अपील की है कि लोग इससे घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि व्यग्तिगत व्यवहार हीं और जिम्मेदारी हीं कोरोना से बचने का उपाय है.
0 Response to "Sahibganj में New Stage Corona लगातार बढ़ रहा है, आज Sahibganj से 37 Corona Positive"
Post a Comment