रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को मारी गोली, वारदात CCTV में हुआ कैद
Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती स्थित मंगल कॉलोनी में बदमासों द्वारा स्क्रैप कारोबारी को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार दोपहर उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती स्थित मंगल कॉलोनी का है. दो बदमासों ने स्क्रैप कारोबारी मोती चंद्र गुप्ता (58) को गोली मार दीया है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिसतुरंत मौके पर पहुंच घायल को MGM अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस नको घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
मोती चंद्र गुप्ता के अनुसार मंगल कॉलोनी में रहने वाले आकाश नामक बदमाश रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का आरोप लगाया.
गोली मारने के बाद पिस्टल लेकर भागते बदमाशों की तस्वीर CCTV में कैद हो गई है. घटना की सूचना पाकर सिटी SP सुभाष चंद्र अस्पताल पहुंच घायल से पूछताछ भी की है.
0 Response to "रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को मारी गोली, वारदात CCTV में हुआ कैद"
Post a Comment