साहिबगंज जिला काँग्रेस अध्यक्ष ने लगवाया कोविड का पहला टीका : गिनाई अस्पताल की खामियां
Sahibganj News : साहिबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने सदर अस्पताल में चल रहे कोविड टीकाकरण केंद्र जाकर टीका का पहला डोज लिया।
साथ ही टीकाकरण केंद्र पर लोगों से हो रही कठिनाइयों को जाना। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ एक कंप्यूटर ऑपरेटर होने से लाभुकों को थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि प्रिंटर का कार्टेज नहीं होने के कारण लाभुकों को सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने मौके पर से ही सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार को मोबाइल पर सारी समस्याओं की जानकारी दी।
जबकि सिविल सर्जन ने सभी समस्याओं को तत्काल निपटाने का आश्वासन दिया है। मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ काँग्रेस जिला सचिव सरफ़राज़ आलम भी मौजूद थे।
Related:
- कौन सी कोरोना वैक्सीन कितने महीने देती है सुरक्षा और बूस्टर डोज क्यों है जरूरी : पढ़ें नई स्टडी में क्या पता चला है?
- चीन में ओमीक्रोन के नए बैरिएंट से हाहाकार : कई शहरों में लॉक डाउन, भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट
- बोरियो महाविद्यालय में "कोविड-19 का उच्च शिक्षा पर प्रभाव" विषय पर वाद- विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज जिला काँग्रेस अध्यक्ष ने लगवाया कोविड का पहला टीका : गिनाई अस्पताल की खामियां"
Post a Comment