सिद्धो - कान्हू के बलिदान को नमन : उपायुक्त रामनिवास यादव


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं अन्य पदाधिकारियों ने सिद्धो - कान्हू के गांव (बरहेट) का भ्रमण किया।

siddho - kaanhu ke balidan ko naman : Sahibganj DC Ram Nivas yadav

उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पर माल्यार्पण करते हुए भोगनाडीह स्थित शहीद सिद्धो - कान्हू के वंशजों से मुलाक़ात की एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंट किये।

इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने बरहेट पार्क में सिद्धो - कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया।

उपायुक्त ने इस अवसर पर ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों से मुलाक़ात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों से राशन की पहुँच तथा अन्य चीजों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सभी को जागरूक किया।


इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि जिस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हमें अधिक बचाव की जरूरत है।

इसलिए हम सभी एक दूसरे का सहयोग करते हुए मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं कहीं भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। उपायुक्त ने ग्राम प्रधान से कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें।


माल्यार्पण के पश्चात उपायुक्त राम निवास यादव ने बरहेट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने भोजन आदि की गुणवत्ता की जांच करते हुए विद्यालय के आवास की साफ- सफाई, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति की भी जांच की।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar DHiraj

0 Response to "सिद्धो - कान्हू के बलिदान को नमन : उपायुक्त रामनिवास यादव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel