साहिबगंज जिले का स्टोन चिप्स अब दूसरे देशों में होगा एक्सपोर्ट: आर के गुप्ता
Sahibganj News : साहिबगंज जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न पत्थर व्यवसायियों के साथ पत्थर एक्सपोर्ट से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार द्वारा साहिबगंज जिले को "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट एक्सपोर्ट हब" निर्माण हेतु स्टोन चिप्स उत्पाद का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले का स्टोन चिप्स दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। जैसा कि ज्ञात हो यहां मल्टी मॉडल टर्मिनल बनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब स्टोन चिप्स आसानी से दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकेगा।
इसी कड़ी में पत्थर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा ने कुछ व्यवस्थाएं की जाने की बात कही। जिसके माध्यम से पत्थर व्यवसाई दूसरे देशों में स्टोन चिप्स निर्यात कर सकते हैं।
इस संबंध में कहा गया कि सकरीगली में स्थापित बंदरगाह को जल्द से जल्द स्टोन चिप्स का निर्यात के लिए शुरू किया जाएगा। बंदरगाह प्रबंधन द्वारा लोडिंग एवं अनलोडिंग पॉइंट चिन्हित किया जाएगा तथा रेलवे वैगन की संख्या भी अधिक से अधिक बढ़ाया जाएगा।
सप्लाई चैन प्रोसेस का निर्धारण होगा ताकि क्रशर मालिकों को अपने उत्पादों को दूसरे देश में भेजने में सुविधा हो सके। एक्सपोर्ट लाइसेंस निर्गत करने हेतु साहिबगंज जिले में एक कार्यालय खोला जाएगा,
जिससे आसानी से उद्यमियों को लाइसेंस निर्गत किया जा सकेगा। स्टोन चिप्स के निरंतर उत्पादन हेतु लाइसेंस नवीनीकरण 10 वर्षों के लिए किया जाएगा।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज जिले का स्टोन चिप्स अब दूसरे देशों में होगा एक्सपोर्ट: आर के गुप्ता"
Post a Comment