कोरोना के दुसरे डॉज लिये हुए कर्मचारियो को कराया गया कोरोना जांच


Sahibganj News : कोरोना संक्रमितों के दिन ब दिन बढ़ रहे आंकड़े साहिबगंज जिला के साथ हर प्रखंड गाँव कस्बा के लोगों के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है।

corona ke dusare doj liye hue karmachariyo ko karaya gaya corona janch

यहां तक कि टीकाकरण के एक या फिर दोनों डोज लेने के बाद भी लोग वायरस की जद में आ रहे हैं, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमित हुए मरीजों में गंभीर लक्षण अभी तक नहीं दिखाई दिए हैं।

वास्तव में टीका लोगों की जिंदगी बचा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षण से बचना है तो टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है।

जिसको लेकर सोमवार को बरहेट प्रखंड परिसर में स्थानीय बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के देख-रेख मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार टुडू एवं बीपीएम संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड परिसर के जितने भी पहले और दूसरे डोज लिये हुए कर्मचारियों को फिर से कोरोना जांच कराया गया,


जहा लगभग 40 कर्मचारियों को आरएटी जांच के तहत कोरोना जांच किया गया जिसमे 3 संदिग्ध पाया गया, मौके पर बीडीओ ने बताया की जितने भी कर्मचारियों ने कोरोना का पहला व दूसरा टिका दिया था उनका रिजल्ट नेगेटिव आया जिनका जांच नेगेटिव आया है।

उन्होने कोरोना का टिका नही लिया था। ज्ञात हो की लगातार लोगो को कोरोना का टिका गाँव गाँव मे कैंप लगाकर दिया जा रहा है लेकिन फिर भी लोग भ्रमित खबरों को देखकर अफवाहें मैं आकर टिका लेने में कोताही बरत रहे हैं। लोगो मे जागरुकता की कमी है।


वही वही बीडीओ सभी से अपील करते हुए कहा है की यदि कोरोना को हराना है तो ज्यादा से ज्यादा करोना जांच व टीकाकरण जरूरी है। मौके पर सीएचसी बरहेट से आये हुए एमपीडब्लू धर्मेंद्र कुमार ,जयसवाल कुमार, योगेश कुमार, शंभू कुमार मंडल जांच अभियान में तैनात रहे।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कोरोना के दुसरे डॉज लिये हुए कर्मचारियो को कराया गया कोरोना जांच"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel